Sunday, May 28, 2017

सिविल डिफेन्स ट्रेनिंग (Civil Defence Training) में ड्रिल (Drill) का एक अपना मह्त्व् है !

सिविल डिफेन्स ट्रेनिंग (Civil Defence Training) में ड्रिल (Drill)  का एक अपना मह्त्व् है !

केन्द्रीय ट्रेनिंग सेन्टर (Central Training Centre) पे जहा की सिविल डिफेन्स वालंटियर्स को ट्रेनिंग दी जाती है उसमे ये देखा गया है कि बहुत बार जवान बहुत सी गलतियाँ अनजाने में करता है और बहुत बार प्रशिक्षक के बताने पे भी वह नहीं समझ पता है कि वो क्या गलती कर रहा है ! जैसे की मार्चिंग करते समय बहुत बार जवान थोडा आगे झुक कर चलता है या हाथ का स्विंग ठीक नहीं, फ्लैट फूट मार्च कर रहा है इत्यादि  !
टर्न आउट चेकिंग (turn out checking in one minute drill) ! सही तरह से यूनिफार्म पहना उनता ही अहम जितना की सही समय पे ड्यूटी पे पहुचना या अलर्ट ड्यूटी करना है ऐसे तो सही तरह से ड्रेस सभी को पहनना चाहिए लेकिन विशेषकर फ़ोर्स के जवानों को ये और भी अहम हो जाता है क्योंकि सही ड्रेस से जनता के बीच फ़ोर्स की एक अच्छी छवि बनती है और अपराधिक लोगो के बीच भय पैदा होता है !
यूनिफार्म की पहनावा देख कर उस फ़ोर्स की अनुशासन और उसकी काबिलियत का पता चलता है  क्यों की ये देखा गया है एक अच्छा अनुशाषित और ट्रेन जवान हमेशा अच्छा टर्न आउट में रहता है ! अच्छा टर्न आउट उस जवान के साथ साथ उस फ़ोर्स का भी अच्छा छवि जनता के बीच बनाता है जिस फ़ोर्स से वो जवान सम्बंधित रहता है !
सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
इस पोस्ट में जिस परेड कमांड की जिन विषयों को कवर करेंगे ओ है खड़े खड़े दाहिने (Right Turn)और बाएं मुड़ना(Left Turn) , पीछे मुड (About turn) और इसमें देखने वाली बाते और इसकी जरुरत इत्यादि !
ड्रिल प्रैक्टिस, परेड प्रैक्टिस में या कभी हम खड़े है और हमे अपने जगह को छोड़े बिना दिशा की बदली करनी है तो हम दाहिने, बाये या पीछे मुड की करवाई करते है ! ये करवाई दो भागो में पूरा होती है ! दाहिने, बाये और पीछ मुड ! दाहिने और बाये मुड की करवाई या प्लाटून के साथ कर रहे है तो हम दिशा के साथ साथ फार्मेशन की भी बदली कर देते है जबकि पीछे मुड में केवल दिशा बदल जाती है
मुड की करवाई में देखने वाली बाते !
ये सभी करवाईय दो भागो में पूरा होती है
दाहिने मुड (Dahine Mud, Right Turn)
जैसे ही कमांड मिला परेड दाहिने मुड , इस कमांड के ऊपर चटकी के दाहिने पैर के एडी को पिवोट बनाते हुवे 90 डिग्री दाहिने मुड की करवाई करेंगे बॉडी का पूरा भर दाहिने पैर पे और बाया पैर का एडी उठा हुवा और टो जमीं से लगा हुवे ! दोनों हाथ बगल में चिपके हुवे और नजर सामने सावधान पोजीशन के रूप में !
दुसरे भाग में हम चटकी के साथ बाये पैर को जमीन से 12 इंच ऊपर उठाते हुवे जोर से दाहिने पाँव  के बगल में रख देते है और शेष सभी बाते सावधान पोजीशन की तरह ही रहेगी !
बाये मुड :(Bayen Mud, Left Turn)
जैसे ही कमांड मिला परेड बाएं  मुड , इस कमांड के ऊपर चटकी के  बाएं  पैर के एडी को पिवोट बनाते हुवे  90 डिग्री बाएं मुड की करवाई करेंगे बॉडी का पूरा भार बाएं  पैर पे और दाहिना पैर का एडी उठा हुवा और टो जमीं से लगा हुवे ! दोनों हाथ बगल में चिपके हुवे और नजर सामने सावधान पोजीशन के रूप में !
दुसरे भाग में हम चटकी के साथ दाहिने  पैर को जमीन से 12 इंच ऊपर उठाते हुवे जोर से बाएं पाँव  के बगल में रख देते है और शेष सभी बाते सावधान पोजीशन की तरह ही रहेगी !
पीछे मुड (Pichhe Mud, About Turn)
जैसे ही कमांड मिला परेड दाहिने मुड , इस कमांड के ऊपर चटकी के दाहिने पैर के एडी को पिवोट बनाते हुवे 180 डिग्री पीछे मुड की करवाई करेंगे बॉडी का पूरा भर दाहिने पैर पे और बाया पैर का एडी उठा हुवा और टो जमीं से लगा हुवे ! दोनों हाथ बगल में चिपके हुवे और नजर सामने सावधान पोजीशन के रूप में !
दुसरे भाग में हम चटकी केसाथ बाये पैर को जमीन से 12 इंच ऊपर उठाते हुवे जोर से दाहिने पाँव  के बगल में रख देते है और शेष सभी बाते सावधान पोजीशन की तरह ही रहेगी !
ये आपकी रही तीनो मुख्य मुड की करवाई और उसके करने और देखने वाली बाते !
परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना !
आगे और पीछे कदम कब लेते है जब खड़े स्क्वाड का अगला स्क्वाड से थोडा ज्यादा या थोडा कम फासला हो जाये ! उस फासले को पूरा करने के लिए आगे /पीछे कदम ली की करवाई की जाती !आगे/पीछे कदम लेने के लिए पहले कदम की लम्बाई 30 इंच और आखरी कदम की लम्बाई 15 होती है ! वर्ड ऑफ़ कमांड से गिनती देकर आगे/पीछे केवल तीन कदम तक जा सकते है ! उससे ज्यदा कदम तय करना हो तो तेज चाल से जाते है !

वर्ड ऑफ़ कमांड 
·                     चलना एक कदम आगे चल(Ek Kadam Aage chal) - काउंटिंग करेंगे "एक - दो" 
·                     चलना दो कदम आगे चल(do Kadam Aage chal)- काउंटिंग करेंगे "एक - दो, एक- दो" 
·                     चलना तीन कदम आगे चल(tin Kadam Aage chal)- काउंटिंग करेंगे "एक - दो, एक - एक - दो, एक- दो ,एक-दो"  
 ऐसे तो टाइमिंग मिलाने के लिए परेड ड्रिल की जितनी भी करवाई है गिनती के साथ ही  किया जाता है लेकिन अच्छी अभ्यास हो जाने के बाद गिनती वाली आवाज़ को धीमी कर या मन में ही काउंट करते है जिससे की काउंटिंग  स्क्वाड के बहार वाले न सुन सके!

गिनती से करवाई और उसमे देखने वाली बाते :
1.            जब सावधान पोजीशन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है" गिनती से चलना एक कदम आगे चल ! एक" तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर बाएँ पांव को 12 इंच उठाते हुए 30 इंच आगे/पीछे लगाएं और बाएँ  पांव पर सवार हो जाएँ और साउटिंग करे एक !
2.            इस पोजीशन में देखने वाली बातें , बाएँ पांव 30 इंच पर पूरा आगे /पीछे  लगा हुवा , बदन का बोझ  बाएँ पांव पर ! दाहिने पांव का पंजा जमीन पर एडी उठी हुई , बाकि पोजीशन सावधान !
3.            वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड "दो"   इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर दाहिने पांव को 12 इंच उठा कर बाएँ पांव के साथ तेजी से सावधान पोजीशन में दबाएँ और साउटिंग करें दो !
4.            इस पोजीशन में देखने वाली बातें -  पोजीशन पहले जगह  से 30 इंच आगे /पीछे और पोजीशन  सावधान !
ध्यान में रखने वाली बाते :
अगर 3 कदम आगे/पीछे जाना हो तो पहला और दुसरा कदम 30-30 इंच का होगा और आखरी कदम 15 इंच का लिया जायेगा , साउटिंग  करेंगे "एक-दो , एक-एक-दो , एक-दो , एक दो ! अगर इससे ज्यादा दुरी तै करनी हो तो तेज चल किया जायेगा !


खुली लाइन निकट लाइन चालकी करवाई(Khuli line aur nikat line) , जरुरत और देखने वाली बाते !


जरुरते :
खुली लाइन की जरुरत

जब स्क्वाड को शास्र कयाद करना हो या बड़ी परेडो में परेड को VIP के द्वारा निरिक्षण करना हो तो खुली लाइन कि की करवाई की जाती है !

निकट लाइन की जरुरत(Nikal line chal ki jarurat)
निरिक्षण हो जाने के  बाद मार्च करने से पहले या शास्त्र कावाद के बाद खाली हाथ दिल करना हो तो निकट लाइन चल की करवाई करते है !

वर्ड ऑफ़ कमांड
खुली लाइन चल इस पे गिनती से काउंटिंग होती है एक ठहरो एक-दो !
निकट लाइन चल इस पे गिनती से काउंटिंग होती है एक ठहरो एक-दो !

Eglish- OPEN ORDER-MARCH

खुली लाइन की करवाई :Khuli line ki karwayi)

·                     जब सावधान पोजीशन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है मिलता है चलना खुली लाइन चल तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर बाएँ पांव को 12 इंच उठाते हुए 30 इंच आगे दबाएँ ! इस पोजीशन में देखनेवाली बातें , बाएँ पांव 30 इंच आगे पूरा लगा हुवा , दाहिने पांव का पंजा जमीन पर , एडी उठी हुई, दोनों टंगे कसी  हुई पकी पोजीशन सावधान !
·                     यहाँ से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड ओ, तो दाहिने पांव को 12 इंच उठाते हुए 15 आगे लें और बाएँ पांव को तेजी से उठाते हेदहिने पांव के साथ सवधान पोजीशन में  मिलाएं और साउटिंग करे एक-दो ! इस पोजीशन में देखनेवाली बाते पाहे वाली जगह से 45 इंच का फासला tay  किया हुआ और पोजीशन सावधान.

निकट लाइन चल(Nikat line chal)

·                     जब सावधान पोजीशन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है  चलना निकट लाइन चल तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर बाएँ पांव को 12 इंच उपर और आगे से उठाते हुए 30 इंच पीछे दबाये और बदन का बोझ बाएँ पांव पर ले जाये और बोलेन एक !
·                     वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है चलना निकट लाइन चल एक ! इस पोजीशन में देखनेवाली बातें , बाएँ पांव 30 इंच पीछे पूरा जमीन पर लगा हुवा बदन का बोझ बाएँ पांव पर , दाहिने पांव की एडी लगी हुई और पंजा खड़ा हुआ !टंगे कासी हुई बाकि पोजीशन सावधान. 
·                     वर्ड ऑफ़ कमांड दो तो दाहिने पांव को 12 इंच ऊपर उठाते हुए बाएँ पांव से 15 इंच पीछे रखे और बाएँ पांव को तेजी से उठाते हुए दाहिने पांव के साथ लगाये बाकि पोजीशन सावधान और साउटिंग करे एक-दो ! इस पोजीशन में देखने वाली बाते पहली वाली जगह से 45 इंच का फासला पीछे तै किया हुआ और पोजीशन सावधान.

ये जितनी भी साउटिंग  की जाती है वो प्रैक्टिस के दौरान जोर से चीलाते है टाइमिंग मिलाने के लिए लेकिंग रियल परेड में मन में गिनती करते है जिससे की बहार वो को सुनयी  ना दे !

फूट ड्रिल -धीरे चल और थम


हम परेड ड्रिल के दो मूव के बारे में बात करेंगे वो है स्क्वाड धीरे चल  और थम(Squad dhire chalaur tham) “

जरुरत :

बड़ी परेडो में परेड का निरिक्षण के लिए VIP के आगे पायलट इंस्पेक्शन लाइन पर धीरे चल से चलते है और ऑफिसर का पासिंग आउट परेड में भी पिपिंग आउट धीरे चल से होता है ! धीरे चाल में कदम की लम्बाई 30 इंच और कदम का रफ़्तार 70 कदम पर मिनिट होता है !

वर्ड ऑफ़ कमांड (Word of Command)

एक सिखाई पाए हुवे जवान को धीरे चल की कमांड सामने से धीरे चल “ दी जाती है लेकिंन सिखलाई के दौरान जो कमांड दी जाती है वो कुछ इस प्रकार है !


कदम तोल कर धीरे चलना बाएं पांव आगे आगे , आगे बढ़ , बढ़ो ,दाहिने पांव आगे आगे बढ़ , बाएँ पांव  आगे आगे
थम करने के लिए थम  एक दो

करवाई इस प्रकार की जाएगी 

·                     जब सावधान पोजीशन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है कदम तोलल कर धीरे चलना बाये पांव आगे आगे  तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर बाएँ पांव को 15 इंच आगे तेजी से निकलेनिकल कर कदम तोल कर रुक जाये और साउटिंग करे आगे !
·                     फिर वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है कदम टोल कर धीरे चलना बाएँ पांव आगे-आगे! इस  पोजीशन में देखने वाली बातें , दाहिने पांव पूरा जमीन आर लगा हुवा और बदन का बोझ दाहिने पैर पर , बाएँ पांव दाहिने पांव से 15 इंच आगे जमीन से ऊपर पंजा जमीन की तरफ खींचा हुआ बाकि पोजीशन सावधान ! फिर वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है , आगे बढ़ तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर बाएँ पांव की 15 इंच और आगे बढ़ा कर पंजा पहले जमीन पर लगायें और साउटिंग करे बढ़ो ! वर्ड ऑफ़ कमांड आगे बढ़ बढ़ो . इस पोजीशन में  देखने वाली बातें बाएँ पांव 30 इंच आगे पूरा जमीन पर लगा हुवा , बदन का बोझ पूरा बाएँ पांव पर , दाहिने पांव का पंजा जमीन पर लगा एडी उठी हुवी दोनों टांगे कासी हुई ,बाकि पोजीशन सावधान !
·                     फिर वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है दाहिने पांव आगे तो दाहिने पांव को 15  इंच आगे बाएँ पांव से निकालें और साउटिंग करे आगे ! वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है दाहिना पांव आगे आगे ! इस पोजीशन में देखने वाली बाते जो जो ऊपर बाएँ पांव में देखने वाली बातें के ठीक उल्टा है!
·                      वर्ड ऑफ़ कमांड  मिलता है आगे बढ़ तो दाहिने पांव को और 15 इंच आगे बढ़ा कर पंजा पहले जमीन पर लगाये और साउटिंग करे बढ़ो ! वर्ड ऑफ़ कमांड बाएँ पांव आगे आगे !

जब वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है  थम तो करवाई इस प्रकार करे !

थम का वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है  जिस  समय बाएँ पांव दाहिने पांव को क्रॉस कर रहा  हो या दाहिने पांव जमीन पर लगा हो तो बाएं पांव को 15 इंच आगे लेकर उठा कर दबाएँ और तेजी से दाहिने पांव को 12 इंच उठाकर बाएँ पांव के साथ मिलाएं और साउटिंग करे एक-दो ! वर्ड ऑफ़ कमांड स्क्वाड थम  एक-दो ! इस पोजीशन में देखने वाली बातें पोजीशन सावधान जैसे थे !

धीरे चल में देखने वाली बाते :
·                     ज्यादातर देखा गया है की लोग अपना पोस्चर बिगाड़ लेते है इस लिए पोस्चर पे ध्यान दे !
·                     पांव जमीन पे लगते समय हमेशा पंजा पहले जमीन पे लगेगा !
·                     एक कदम 30 इंच की होती है इसे 15-15 इंच के दो भागोंमे पूरा किया जाय !
·                     हाथ की हरकत न की जाय !
·                     बदन का बैलेंस ठीक तरह से रखा जाय !


धीरे चाल और तेज चाल में अंतर


धीरे चाल
तेज चाल
इसकी करवाई बड़े बड़े परेड के दौरान होती है
इसकी करवाई सभी परेडो या एक जगह से दुसरे जगह जाने के लिए की जाती है
हाथ का मूवमेंट नहीं होता है !
हाथ का मूवमेंट आगेपीछे पैरो के बरखिलाफ होता है
इसमें 30 इंच की दुरी 15-15 इंच की दो भागोंमे पूरा होती है !
इसमें 30 इंच की दुरी एक बार में पूरी की जाती है !
इसमें पंजा पहले जमीन पे लगता है
इसमें एडी जमीन पे पहले लगती है !
इसमें 1 मिनट में 70 स्टेप्स लिया जता है
इसमें अलग अलग ग्रुप्स के लिए अल्लग अलग संख्या है ! 110,115 140 और 135 तक है !


 ऐसे देखा गया है की धीरे चल की करवाई केवल सिखलाई दते समय थोडा कठिन लगती है नहीं तो एक बार सिख ले और सिखाई गई सभी बातो के ध्यान में रखे तो धीरे चल की करवाई उतनी कठिन नहीं है ! अगर इसे समूहों में प्रैक्टिस किया जय तो बहुत अच्छा होता है !







No comments:

Post a Comment